कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 12 सितंबर को हरिद्वार जिले की कानून व्यवस्था को लेकर मौन उपवास के बाद पदयात्रा करेंगे। चंद्राचार्य चौक से परशुराम चौक तक पदयात्रा निकालेंगे। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से पदयात्रा में शामिल होने की अपील की है। पूर्व सीएम ने कहा कि हरिद्वार में कानून व्यवस्था बदहाल है। रानीपुर मोड़ पर ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े डकैती की घटना हुई है। भरे बाजार में डकैत मेहमान की तरह आए और उसी तरह गए। अभी तक भी पुलिस डकैती में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 11 सितंबर की शाम तक पुलिस डकैतों को पकड़ने और माल बरामद नहीं करती है तो 12 सितंबर को मैं हरिद्वार की कानून व्यवस्था को लेकर पदयात्रा करूंगा। इससे पहले सुबह 11.15 बजे 15 मिनट का मौन उपवास रखूंगा।