देहरादून में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड की ओर से एक अनूठी पहल के तहत राज्य में पहली बार उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग (यूएचपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस लीग का शुभारंभ किया। यह टूर्नामेंट 20 अक्टूबर तक देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि, यह उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट प्रदेश में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने का एक अभिनव प्रयास है। खेल के माध्यम से हम लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं। संपूर्ण टीकाकरण से लेकर मानसिक और शिशु स्वास्थ्य तक, हर पहलू को समझाने का यह एक अनूठा तरीका है। उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुधार की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
Next Post
Kedarnath By Election Date:केदारनाथ उपचुनाव की तारीख का ऐलान, 20 नवंबर को होगा मतदान
Tue Oct 15 , 2024