Heavy Rainfall उत्तराखंड में मानसून से पहले बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बेमौसम बारिश के चलते हालात बिगड़ रहे है और जनजीवन प्रभावित हो गया है। बीते दिनों से प्रदेश में हुई बारिश ने जमकर कहर बरपाया। गढ़वाल और कुमाऊं के हिस्सों में बारिश के बाद भयावह तस्वीरें आने से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है।
मसूरी और रामनगर में बिगड़े हालात
प्रदेश में मॉनसून सीजन आने में अभी समय है लेकिन बेमौसम बारिश लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। प्रदेश में अप्रैल माह में मानसून सीजन हालात को देख शासन से लेकर प्रशासन की टेंशन बढ़ गई है। ऐसे में खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्थिति जानने के लिए आपदा प्रबंधन की बैठक लेनी पड़ी और अधिकारियों और जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उधर बेमौसम बारिश का कहर सबसे ज्यादा मसूरी और रामनगर में भर पाया। मसूरी में सवॉय होटल के पास पुश्ता ढहने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई तो कई जगह पर नदियां उफान पर आ गई। वहीं रामनगर में सवारियों से भरी बस टेढ़ा नाले के उफान में आने से पलट गई।