High Court Sought Answer : उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हल्द्वानी मेडिकल कालेज में रैंगिग के नाम पर फर्स्ट ईयर के 27 छात्रों का सिर मुड़वाने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी को कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए है साथ ही कोर्ट ने पूछा है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ किस आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट ने मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल से 30 मार्च तक विस्तृत जवाब पेश करने को कहा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 30 मार्च की तिथि नियत की है।
High Court Sought Answer : मेडिकल कॉलेज के छात्रों को गंजा करवा कर घुमाया गया
आपकों बता दे सचिदानंद डबराल ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर से कथित रैगिंग का मामला सामने आया है, जो अब सुर्खियों में बना हुआ है, इस बार मेडिकल कॉलेज के छात्रों को गंजा करवा कर घुमाया गया है, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें छात्रों द्वारा अपना सर झुकाया गया है, सभी छात्रों के बाल कटे हुए दिखायी दे रहे है। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त दी जाए।
ये भी पढ़ें – इस वक्त की बड़ी ख़बर, उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनेगी ऋतु खंडूरी