Jhanda Mela Aggaz ऐतिहासिक झंडा जी मेले का आगाज, लाखों की संख्या में संगत मौजूद

देहरादून में ऐतिहासिक झंडा जी मेले का आगाज हो गया है। श्री गुरु राम राय दरबार में 90 फीट ऊंचे झंडे जी का आरोहण हुआ। श्री महंत देवेंद्र दास महाराज जी की अगुआई में झंडा जी का आरोहण किया गया इस साल ध्वजदंड को भी बदल गया है हर 3 साल ध्वजदंड को बदलने की है परंपरा इस साल 41 सादे गिलाफ, 21 शनील गिलास, 1 दर्शानी गिलाफ चढ़ाए गए इस दौरान लाखों की संख्या में संगत मौजूद रहे।दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड से बड़ी संख्या में संगत इस पर्व का साक्षी बने। इस साल पंजाब के जिला चिक्का नवाशहर के राजेंद्र पाल सिंह व सतनाम सिंह के परिवार को दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सौभाग्य मिला। श्रीझंडे जी आरोहण की प्रक्रिया पर आस्था का सैलाब उमड़ा है। लाखों की संख्या में संगत मौजूद से दरबार साहिब गूंज उठा। राजधानी में आस्था और सद्भावना के प्रतीक श्री झंडे जी का आरोहण हुआ। इसके साथ ही रामनवमी तक चलने वाला मेला शुरू हो गया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून के ऐतिहासिक श्री झंडे मेले की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और अपने संदेश में कहा कि हर साल गुरु राम राय जी के जन्मोत्सव पर परंपरागत रूप से मनाया जाने वाला दून का ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेला मानवता और विश्वास से ओतप्रोत विशिष्ट परंपराओं को समेटे हुए है। इसके साथ ही यह मेला श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक होने के साथ-साथ आपसी प्रेम एवं सौहार्द का भी प्रतीक है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Chardham Yatra Food:चार धाम यात्रा मार्गों में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर सख्ती, स्वच्छता अभियान हुआ तेज

Thu Mar 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it   खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त डॉ. आर.राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चार धाम यात्रा मार्गों में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर सख्ती और स्वच्छता अभियान […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में