गणतंत्र दिवस पर विभिन्न राज्यों की झांकियों में उत्तराखण्ड की “सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल” झांकी को तीसरा स्थान मिला था। जिसके बाद नई दिल्ली के उत्तराखण्ड निवास स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से झांकी के कलाकारों के साथ महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी और टीम लीडर संयुक्त निदेशक सूचना के.एस. चौहान ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को “सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल” झांकी को तीसरा पुरस्कार मिलना प्रदेश के लिये सम्मान की बात है। उन्होंने झांकी में शामिल सभी 16 कलाकारों को 50-50 हजार रुपये मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के अंतर्गत प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस उपलब्धि से राज्य की समृद्ध लोक संस्कृति एवं धार्मिक विरासत को देश-विदेश में विशिष्ट पहचान मिल रही है।
Next Post
BADRINATH DHAM 2025 : आज से हुई बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया की शुरूआत
Fri Jan 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it सुप्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आज बदरीनाथ धाम की शीतकालीन गद्दी स्थल पाण्डुकेश्वर के योग ध्यान मंदिर में पूजा अर्चना और भोग लगने के बाद तेल कलश […]
