Kedarnath Devotee Increase : केदारनाथ अपडेट
बाबा केदार के दरबार में भक्तों का हूजूम उमड़ रहा है.
भक्तों की एक किमी लंबी लाइन देखी जा सकती है.
बाबा केदार का दर्शन करने में भक्तों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
बड़ी संख्या में भक्त बाबा केदार का दर्शन करने रुद्रप्रयाग पहुंच रहे हैं.
इस बार करीब 14 लाख 50 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार का दर्शन कर चुके हैं.
माना जा रहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले केदारनाथ यात्रा का रिकॉर्ड टूट सकता है.
16 लाख से अधिक भक्तों के केदारनाथ धाम पहुंचने का अनुमान है|
भैया दूज पर केदारनाथ के कपाट बंद होने हैं.
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पिछली यात्रा के सभी रिकार्ड ध्वस्त होंगे.
भक्त पैदल, घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी और हवाई सेवा से केदारनाथ की यात्रा कर रहे हैं
आठ हेली सेवाएं भी केदारनाथ यात्रा के लिये संचालित हो रही हैं.
देश-विदेश से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है.
बाबा केदार के मंदिर परिसर में पैर रखने तक की जगह नहीं है.
भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह में दर्शन को फिलहाल रोक दिया गया है