Kedarnath Dham Door Closed : विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योत्रिलिंग भगवान श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो गए है। आज सुबह 8:15 बजे विधि विधान, पूजा-अर्चना के बाद मन्दिर के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो गये.भक्तो के जयकारों से गूंज उठी केदार पूरी वहीँ ब्रह्ममूँहर्त 4 बजे से भगवान का रुद्रभिषेक,आरती के बाद अन्न एंव भस्म लेप से बाबा के आदि स्वरूप को समाधि सहित सभी प्रक्रिया पूरी की गईं.इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय,मुख्य पुजारी,शिवलिंग,वेदपाठयो,धर्माचार्यो, तीर्थ पुरोहितों,जिला प्रशासन,पुलिस,मन्दिर समिति के अधिकारी, कर्मचारीयो सहित हजारों श्रद्धालुओ की मौजूदगी मे कपाट शीतकाल के लिए बंद किये गये.श्री केदारनाथ भगवान की चल विग्रह डोली धाम से आर्मी की 6 ग्रिनेडियर बटालियन के बैड की मधुर धुनो के साथ अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर के लिए रवाना हो गईं,आज अपने पहले पड़ाव गौरी मन्दिर गौरीकुण्ड पहुंचेगी.17 नवंबर को डोली अपने शीत कालीन गद्दी स्थल औकारेश्वर मन्दिर मे होगी विराजमान,जहाँ 6 महिनो तक भगवान की पूजा अर्चना होगी.
Next Post
Accident in Uttarakhand : ओखलकांडा में खाई में गिरी मैक्स, 8 लोगों की मौके पर मौत
Fri Nov 17 , 2023