Ministers Report Card : धामी सरकार 2.0 की शपथ लिए हुए 60 दिन का समय पूरा हो चुका है। दूसरी पारी की शपथ लेने के बाद धामी सरकार के सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों में 100 दिन के लक्ष्य तय किए थे। ये लक्ष्य पार्टी के चुनाव दृष्टि पत्र में किए गए संकल्पों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए है। अब ऐसे में इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए परफॉरमेंस का दबाव न सिर्फ मंत्रियों बल्कि सरकारी अधिकारियों पर भी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। यही वजह है कि शासन से लेकर विभागों तक हर जगह 100 दिन के तय किए गए विकास कार्यों के लक्ष्यों को लेकर बैठकों का दौर जारी है।
![Ministers Report Card]()
Ministers Report Card : मुख्य सचिव लगातार ले रहे बैठक
प्रशासन में परफॉरमेंस का दबाव इस कदर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है कि मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू लगातार विभागवार बैठकों में लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। तो उधर मंत्री भी लगातार बैठकें कर अपना 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड को तैयार करने में जुटे हुए है। बता दें कि धामी सरकार को 60 दिन हो चुके हैं। शपथ लेने के बाद सरकार के सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों में 100 दिन के लक्ष्य तय किए थे जिसको पूरा करने के लिए मंत्री के साथ—साथ अधिकारी भी लग गए है।
Ministers Report Card
ये भी पढ़ें : हिमाचल के सियासी रण में कोठियाल बन सकते हैं गेम चेंजर, BJP का ये है न्यू प्लान