
केदारनाथ धाम इन दिनों बर्फबारी से ढाका हुआ है चारों ओर बाबा केदारनाथ धाम में बर्फ की सफेद चादर गिरी हुई है। चमचमाती वादियों के बीच भक्ति और आस्था की अनोखी छटा देखने को मिल रही है। बीते सोमवार से केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हो रही है वही केदारनाथ पहुंच रहे श्रद्धालु बर्फबारी का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं वहीं ऐसे श्रद्धालु जिनके द्वारा कभी उनकी आंखों के सामने बर्फ को गिरते नहीं देखा है, वे अत्यन्त प्रसन्न होकर बर्फबारी का आनन्द ले रहे हैं। लगातार हो रही बर्फबारी के बीच पुलिस द्वारा मन्दिर दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं को सुगम तरीके से दर्शन कराये जा रहे हैं। मन्दिर दर्शनों के उपरान्त श्रद्धालुओं द्वारा पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये सहयोग का आभार प्रकट किया गया है।

