31 जुलाई को रुद्रप्रयाग जनपद में हुई अतिवृष्टि के बाद उत्तराखंड शासन प्रशासन तेज गति से केदारनाथ यात्रा मार्गो को सुचारु करने में जुटा हुआ है।आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया की केदारनाथ यात्रा मार्गो के अधिकांश रास्तो को दुरुस्त कर लिया गया है. और केदारनाथ पैदल यात्रा गतिमान है।150 से 200 श्रद्धालु रोजाना केदारनाथ धाम के दर्शन कर रहे है ।उन्होंने बताया की करीब 300 कर्मचारियों की केदारनाथ मार्ग में तैनाती की गई है जो मार्गो को खोलने का निरंतर प्रयास कर रहे है।
Next Post
Uttarakhand Road Constructed:उत्तराखण्ड में सड़क निर्माण को मिली गति, 2024 तक राज्य में कुल 33512 किलोमीटर मार्ग तैयार
Wed Aug 28 , 2024