Kedarnath Plastic Free Campaign : केदार घाटी को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल शुरू की है।
Kedarnath Plastic Free Campaign : जिला प्रशासन की कवायद
देश में पहली बार डिजिटल क्यूआर कोड केे माध्यम से केदारनाथ धाम को प्लास्टिक मुक्त बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके चलते केदारनाथ धाम में फैल रही प्लास्टिक की बोतलों को एकत्र किया जा रहा है।
Kedarnath Plastic Free Campaign : वहीं जो श्रद्धालु क्यूआर कोड वाली प्लास्टिक की बोतल को वापस करेगा, उसे बोनस के रूप में 10 रुपए भी दिए जाएंगे, बीते लगभग तीन माह पूर्व से ही केदारनाथ धाम मे पानी की बोतलों पर क्यूआर कोड लगाना शुरू कर दिया गया था। इसे एकत्रित करने की मुहिम भी चलाई जा रही है। इस अभियान को केदारनाथ के साथ ही अब केदारनाथ घाटी के सोनप्रयाग, गुप्तकाशी और गौरीकुंड सहित अन्य बाजारों में भी चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :विधानसभा बैकडोर भर्तियों के लिए एक्सपर्ट कमेटी हुई गठित, अग्रिम आदेश तक इनकी हुई छुट्टी