Kedarnath Registration Stopped : विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। खासकर केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों का हुजूम लगातार बड़ रहा है। 10 हजार लोगों की कैपेसिटी वाले केदारनाथ धाम में रोजाना 25 हजार तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। ऐसे में भारी भीड़ को देखते हुए केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर 3 जून तक रोक लगाई गई है।
25 हजार यात्री पहुंच रहे
उत्तराखंड में लगातार बढ़ती चारधाम में तीर्थ यात्रियों की संख्या और मौसम की दुश्वारियां को देखते हुए आगामी 3 जून तक केदारनाथ यात्रा के ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण पर रोक लगाई गई है। केदारनाथ यात्रा के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम का कहना है कि कहना है की केरिंग कैपेसिटी 10 हजार लोगों की है लेकिन रोजाना पिछले 3 दिनों में हर रोज 25 हजार के करीब श्रद्धालु केदारनाथ में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।