कोटद्वार के लैंसडाउन तहसील क्षेत्र में बारातियों से भरी मैक्स करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल भी हो गए सूचना पर कोटद्वार से भाजपा विधायक ऋतु खंडूड़ी घायलों का हाल चाल जानने गई जहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद प्रदेश में सियासत भी गर्मा गई है। इस घटना को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने घटना के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और घायल व्यक्तियों के लिए जल्द स्वस्थ लाभ की बात कही साथी उन्होंने वायरल वीडियो को लेकर कहा क्षेत्र में अगर जनप्रतिनिधि कार्य ठीक से नहीं करेंगे तो जनता ऐसे ही घेराव करेगी जिस तरीके की पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों की बुरी हालत है मुख्यमंत्री द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया था कि 15 दिनों के बाद सड़के गड्ढा मुक्त हो जाएगी लेकिन हालात जस के 10 बने हुए हैं लोग सड़कों के बुरे हालातो की वजह से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज भी बना था मगर स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं जिसके कारण जनता का आक्रोश जनप्रतिनिधियों को झेलना पड़ रहा है। वहीं इस घटना को लेकर बीजेपी विधायक विनोद चमोली का कहना है कि जब इस तरह की घटना होती है तो लोग भावुक होते है और कई बार अक्रोशित हो जाते है। लोग इस समय अपने जनप्रतिनिधि से अपेक्षा क्योंकि उनका जुड़ाव होता है और जब घटना ऐसी हो गई की लोगों का अक्रोषित होना स्वाभाविक है लेकिन अच्छी बात है कि घटना के बाद अध्यक्ष वहां पहुंची और लोगों ने उनसे अपेक्षा की ये दिखाता है की लोगों का कनेक्ट है।