केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा होते ही अब दावेदार भी खुलकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। भाजपा हो या फिर कांग्रेस दोनों ही दलों में दावेदारों की लंबी कतार है। ऐसे में भाजपा नेता और पूर्व में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके कुलदीप रावत ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। कुलदीप रावत ने कहा कि केदारनाथ की जनता उन्हें समर्थन कर रही है और अगर भारतीय जनता पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह 40000 से ऊपर वोट लाने में सफल होंगे।
वही कुलदीप रावत ने अपनी दावेदारी पेश करने के साथ ही भाजपा की टेंशन भी बढ़ा दी है। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि यह उनके समर्थकों पर निर्भर करता है और टिकट की घोषणा के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने के बारे में विचार होगा।