बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत नैनीताल जिले के हल्द्वानी के मॉडल का अब प्रदेश के सभी जिलों में अनुसरण किया जाएगा। मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को नैनीताल मॉडल पर अपने-अपने जिलों में संवेदीकरण कार्यशाला और असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण के संबंध में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव की ओर से सभी जिलाधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि नैनीताल के हल्द्वानी शहर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिकाओं के साथ संवेदीकरण कार्यशाला और असुरक्षित स्थानों को चिन्हित करने के प्रयोग के सकारात्मक परिणाम आए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि इसी प्रयोग को आधार बनाकर जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों में कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
Next Post
Saras Mela Dehradun:18 से 27 अक्टूबर तक सरस मेले का आयोजन, मुख्य विकास अधिकारी ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण
Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने रेंजर्स ग्राउंड में 18 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे दस दिवसीय सरस मेले की तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य विकास अधिकारी […]
