Lambgaon Malikana Hak कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार प्रतापनगर क्षेत्र के केंद्र बिंदु लंबगांव बाजार पहुंचने पर लंबगांव ब्यापरमण्डल ने भवन स्वामियों ने व क्षेत्र के लोगों ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत । नगर पंचायत लंबागांव के भवन स्वामियों की वर्षों पुरानी मालिकाना हक की मांग को लेकर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष केशव रावत, वर्तमान अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा सीए राजेस्वर पैन्यूली पूर्व राज्य मंत्री रोशनलाल सेमवाल, जिला मंत्री हर्षमणि सेमवाल, मण्डल अध्यक्ष राजपाल राणा,मण्डल उपाध्यक्ष मुरारी रांगड़,खुशाल सिंह रावत,अर्जुन बिस्ट, दर्सन सिंह पोखरियाल, ,राकेश रांगड़ आदि तमाम भवन स्वामियों ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से मालिकाना हक दिलाने की मांग की साथ ही ज्ञापन भी दिया।
कैबिनेट मंत्री ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर ही एसडीएम प्रतापनगर को बुलाकर मामले की जानकारी ली और सकारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए और भवन स्वामियों को आश्वासन दिया कि उनकी यह मांग जल्द ही पूरी की जाएगी जिस पर नगर पंचायत लम्बगांव के नगर वासियों ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार जताया और उम्मीद जताई कि बहुत जल्द सितारगंज की तर्ज पर नगर पंचायत लमगांव के भवन स्वामियों को भी मालिकाना हक मिलेगा।