Landslide : जोशीमठ क्षेत्र में रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ियों से पुराने स्लाईड जोन फिर से सक्रिय होने लगे है, ऐसा ही पहाड़ियों से पत्थरों की बरसात का नजारा जोशीमठ छेत्र के पाताल गंगा स्लाईड जोन पर देखने को मिला.
Landslide : 15 वर्षों से शांत पहाड़ी से यकायक पत्थरों की बारिश होने लगी
Video Player
00:00
00:00
जोशीमठ से पहले बद्रीनाथ हाई वे पर पाताल गंगा स्लाईड जोन पर ओपन टर्नल बनने के बाद पिछले 15 वर्षों से शांत पहाड़ी से यकायक पत्थरों की बारिश होने लगी,चंद सेकेंड में पत्थरों और मलबे का सफेद गुबार पहाड़ी से नीचे पाताल गंगा की और आने लगा गनीमत रही की इस दौरान हाई वे पर कावड़ियों और तीर्थ यात्रियों के वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था, इस दौरान लंगसी धार जोशीमठ से इस घटना का विडियो किसी स्थानीय व्यक्ति ने बना दिया जो सोशल मीडिया में खूब वाइरल हो रहा है