उत्तराखंड में आज भी उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने तीन हजार मीटर की ऊंचाई से अधिक जगहों पर बर्फबारी होने और मैदानी इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी जतायी है। इसके अलावा 22 और 23 जनवरी को प्रदेशभर में बारिश और 2500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं।