देश के राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर पूरा देश इसे स्वच्छता अभियान के रूप में मना रहा है। स्वभाव और संस्कृति स्वच्छता की थीम पर आधारित देहरादून में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम देहरादून के गांधी पार्क में आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शिरकत की इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की , केंद्रीय मंत्री का कहना है की पूरे देश में स्वच्छता का कार्यक्रम चल रहा है , महात्मा गांधी जी की जयंती के साथ ही लाल बाहदुर शास्त्री जी की भी जयंती है और उत्तराखंड शहीद दिवस भी है , उत्तराखंड आना खुशी की बात है और स्वच्छ भारत अभियान को 10 वर्ष हो चुके है प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान को बहुत महत्व दिया है , उत्तराखंड के गांव और पहाड़ों में भी देखने को मिला है की स्वच्छता की जरूरत सभी को है , उत्तराखंड मेरे लिए दिल के करीब है और मैं भी पहाड़ी हूं , उत्तराखंड का कोई भी ऐसा इलाका नही जहां मेरा दौरा न हुआ हो , केंद्रीय मंत्री ने स्वभाव और संस्कृति स्वच्छता की थीम पर चलाया गया कार्यक्रम की भी सराहना की।
Next Post
Cm Dhami On Swacchta Sewa:स्वच्छता दिवस पर सीएम धामी ने जताया केंद्र का आभार, लोगों के अंदर आई क्रांति
Wed Oct 2 , 2024