लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 19 अप्रैल को प्रदेश में पहले चरण में वोटिंग होनी है लिहाजा सभी राजनीतिक पार्टियों दमखम के साथ चुनावी रण को जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। ऐसे में तमाम नेता जनता को लुभाने के लिए सारे हथकंडे अपना रहे हैं ताकि लोगों का मन बदल सके। इस बीच जोशीमठ में जनसभा को संबोधित करने के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जनता के सामने भावुक हो गए और भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए जनता से भावुकता वोट की अपील की। उधर महेंद्र भट्ट के भावुकता भरे बयान पर कांग्रेस ने चुटकी ली और कहा भारतीय जनता पार्टी जनता के लिए भावुक नहीं हो रही बल्कि अपने कर्मों के लिए रो रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में जोशीमठ में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे। वहीं जब महेंद्र भट्ट बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे तो भावुक हो उठे। महेंद्र भट्ट ने भावुक होते हुए अनिल बलूनी के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की। वहीं महेंद्र भट्ट को भावुक होते हुए देख सीएम ने उन्हें सांत्वना दी।
Next Post
Amit Shah Kotdwar Rally कोटद्वार में अमित शाह ने की विशाल जनसभा, यूसीसी को लेकर की धामी की तारीफ
Tue Apr 16 , 2024