राजधानी देहरादून में आज सुबह काफी संख्या में स्थानीय नागरिकों व पर्यावरण प्रेमियों ने मार्च निकाला। दिलाराम तिराहा से हाथीबड़कला चौकी तक निकाले गए मार्च का आह्वान सिटीजंस फॉर ग्रीन दून और देहरादून सिटीजंस फोरम ने किया, जिसमें 30 से अधिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मार्च में शामिल पर्यावरण प्रेमियों का कहना था कि भानियावाला-ऋषिकेश हाईव को चौड़ा करने और आशारोड़ी-झाझरा व झाझरा-मसूरी के बीच सड़कों के निर्माण के लिए बड़ी संख्या में पेड़ों के प्रस्तावित कटान का दूनघाटी के पर्यावरण पर बेहद गंभीर प्रभाव पड़ेगा। कभी अपनी हरियाली और खुशगवार आबोहवा के लिए विख्यात रही दूनघाटी में लगातार पेड़ों के कटान से हालात लगातार भयावह हो रहे हैं और पिछले साल भीषण गर्मी इसी का परिणाम था। इसलिए, सरकार को विकास की अपनी नीति को पर्यावरण अनुकूल रखना होगा।
Next Post
PM VISIT UTTARAKHAND : मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह में उत्तराखंड आ सकते हैं प्रधानमंत्री
Sun Mar 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it फरवरी के आखिरी हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी दौरा प्रस्तावित था। लेकिन, खराब मौसम की वजह से उन्हें यह दौरा स्थगित करना पड़ा। अब संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्च के पहले या […]
