प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज दून अस्पताल देहरादून में आपातकालीन विभाग के अंतर्गत नवनिर्मित ऑपरेशन थिएटर मेडिसिन आई.सी.यू.और हाई एंड अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दून अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर शुरू होने से न्यूरो, सर्जरी, स्त्री रोग और ऑर्थो सहित अन्य बीमारियों के सरलता से ऑपरेशन हो सकेंगे जिसका सर्वाधिक लाभ गंभीर रोगियों को मिलेगा। इसके अलावा अस्पताल में अब हर प्रकार के अल्टासाउंड सहित ई. ई. जी. और ई. सी. जी. की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मेडिकल फैकल्टी और विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के तमाम बिंदुओं पर चर्चा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
Next Post
Electrical Vehicle Charging:इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए डीएम का प्रयास, चार्जिंग स्टेशन को धरातल पर करने की प्रक्रिया शुरू
Thu Oct 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it देहरादून शहर में जल्द ही नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नजर आएंगे ई वी चार्जिंग पॉइंट, जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में युद्धस्तर पर चल रहा है कार्य। विगत सप्ताह जिला अधिकारी ने मल्टीपल ई वी चार्जिंग […]
