उत्तराखंड सरकार ने विधानसभा सत्र में बीती रोज विधायकों के भत्तो में बढ़ोतरी की है साथ ही माननीयों यानी वर्तमान और पूर्व विधायकों मंत्रियों के परिजनों को भी विदेश तक सरकारी धन से इलाज की व्यवस्था गोल्डन कार्ड के अनुरूप ही प्रदेश में भी मानीय और उनके परिजनों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी इसके अलावा गाड़ियों में 30000 तक का डीजल पेट्रोल खर्च करने की भी संस्तुती के साथ साथ कई और सुविधाएं भी देने का प्रावधान किया है ऐसे में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने ही सरकार के इस फैसले पर तर्क दिया कि जिस तरह अपनी सुविधाओं के लिए पक्ष और विपक्ष के विधायक एक जुट दिखाई दिए काश ऐसी एक जुटता प्रदेश की आवाम के हितों के लिए भी दिखाई दे, राजनीतिक व्यक्तित्व के लोगों को निजी हित से पहले समाज हित को देखने की जरूरत है, काश विधायकों और मंत्रियों की सोच भी संगठन के इन प्रवक्ता महोदय के अनुरूप होती तो प्रदेश का नागरिक भी इसी तरह सुखी संपन्न होता जिस तरह यह माननीय है।
Next Post
Monsoon Session In Gairsain:उत्तराखंड विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरा
Fri Aug 23 , 2024