New year eve : नए साल के मौके पर उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में देश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं। इसकी बानगी मसूरी, विंटर डेसटिनेशन औली में देखने को मिली। नए साल के जश्न को लेकर औली, मसूरी और नैनीताल तैयार रहे और होटल पूरी तैरीके से पैक हुए। पर्यटक स्थलों में सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ लगी हुई है वहीं मसूरी स्टेशन संचालक प्रभारी ने बताया कि बीते रोज बड़ी संख्या में उन्होंने पर्यटकों को मसूरी पहुंचाया है और आज भी सुबह के वक्त से ही स्टेशन पर भीड़ लगी हुई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी इस दौरान की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि इससे परिवहन विभाग की आमदनी को भी काफी इजाफा हो रहा है।