New year eve : नए साल के मौके पर उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में देश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं। इसकी बानगी मसूरी, विंटर डेसटिनेशन औली में देखने को मिली। नए साल के जश्न को लेकर औली, मसूरी और नैनीताल तैयार रहे और होटल पूरी तैरीके से पैक हुए। पर्यटक स्थलों में सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ लगी हुई है वहीं मसूरी स्टेशन संचालक प्रभारी ने बताया कि बीते रोज बड़ी संख्या में उन्होंने पर्यटकों को मसूरी पहुंचाया है और आज भी सुबह के वक्त से ही स्टेशन पर भीड़ लगी हुई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी इस दौरान की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि इससे परिवहन विभाग की आमदनी को भी काफी इजाफा हो रहा है।
Next Post
MLA Minister Controversy : विधायक के बदले सुर, मंत्री को बताया पिता तुल्य
Wed Jan 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it MLA Minister Controversy : कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियालु और विधायक दुर्गेश्वर लाल के बीच समझौता हो गया है विधायक ने मंत्री सुबोध उनियाल के सामने किए गए व्यवहार पर खेद जताया और मंत्री को पिता तुल्य […]
