उत्तराखंड पुलिस की ओर से ऑपरेशन स्माइल को फिर से शुरू किया गया है.इसके तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुमशुदाओं की तलाशी को लेकर ऑपरेशन स्माइल का संचालन किया जाएगा। 15 अक्तूबर से दो माह तक चलने वाले ऑपरेशन के तहत सभी थाना क्षेत्रों में गुमशुदा बच्चों, पुरूषों एवं महिलाओं की तलाश की जाएगी। इसके लिए पुलिस की ओर से विभिन्न विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ ही सोशल मीडिया का सहयोग भी लिया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि प्रदेशभर में पुलिस की ओर से आपरेशन स्माईल शुरू किया गया है। दो महीने तक चलने वाले इस ऑपरेशन के तहत विशेषकर नाबालिग बच्चियों को बरामद करना है। उन्होने बताया कि 2015 से उत्तराखंड पुलिस की ओर से यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके तहत अबतक करीब 6 हजार गुमशुदाओं को परिवार से मिलाया गया है
Next Post
Ssp Action Fraud:विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाली फर्जी कन्सल्टेन्सी के खिलाफ होगा एक्शन, एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज
Wed Oct 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पूर्व मे विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली फर्जी कन्सल्टेन्सी ऐजेन्सियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराये गये। फर्जी ऐजेन्सियों के […]
