उत्तराखंड में इन दिनों नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच पंचायती राज विभाग भी त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन को लेकर अपनी तैयारी में जुट गया है। बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत के कार्यकाल भी विगत दो दिसंबर को समाप्त हो चुके हैं। हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के अन्य सभी 12 जिलों में एक साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं। प्रदेश के पंचायती राज सचिव चंद्रेश यादव ने बताया कि निर्वाचन आयोग के साथ पंचायती राज विभाग की बैठक है और इस बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव और अन्य तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि अभी सब का फोकस उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर है।
Next Post
Apda Prabandhan Meeting:आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग तैयार, ट्रेनिंग के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक
Wed Dec 18 , 2024