अपनी फिल्म पास्ट टेंस की शूटिंग को देहरादून आए परेश रावल से उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी ने भी मुलाकात की। इस दौरान परेश रावल ने बंशीधर तिवारी को बताया कि अभी हाल ही में उन्होंने अपनी दो बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग उत्तराखण्ड में की है। उन्होंने राज्य की नयी फिल्म नीति और सिंगल विंडो सिस्टम की भी सराहना की। साथ ही कहा कि शूटिंग परमिशन प्रक्रिया के सरल से होने के कारण उत्तराखंड बॉलीवुड और देश के अन्य राज्यों के लिए एक फिल्म फ्रेंडली डेस्टिनशन के रूप उभर रहा है। तिवारी ने बताया राज्य की नई फिल्म नीति में फिल्मों के लिए अनुदान राशि को बढ़ाया गया है। ओटीटी पर रिलीज फिल्म और वेब सीरीज को भी अनुदान श्रेणी में लिया है। उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद पर्यटन विभाग के सहयोग से नये शूटिंग डेस्टिनेशंस को भी लगातार चिन्हित कर रही है।
Next Post
Chakrata Salesman Fighting:सिख युवक की पगड़ी खुलने को लेकर बवाल, शराब की दुकान के बाहर भीडे दो पक्ष
Wed Oct 9 , 2024