उत्तराखंड (उत्तरप्रदेश नगर निगम अधिनियम- 1959) (संशोधन) विधेयक-पर प्रवर समिति की आज पहली बैठक हुई बैठक प्रवर समिति के अध्यक्ष मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई । प्रवर समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान विधायक को लेकर कुछ सदस्यों के द्वारा उस पर जानकारी दी गई थी जिसमें परिवार समिति का गठन हुआ और प्रवर समिति की पहली बैठक हुई। अगली बैठक अभी और होनी है जो की 24 सितंबर को होगी। वहीं विपक्षी दल के विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि बैठक में ज्यादा कुछ नहीं है।