मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व मे केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को वर्ष 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी देने का निर्णय अत्यंत सराहनीय है।
साथ ही किसानों को किफायती मूल्य पर DAP की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए NBS सब्सिडी से परे डाय-अमोनियम फॉस्फेट पर एकमुश्त विशेष पैकेज को 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाने को भी मंजूरी दी गई है।
इन कल्याणकारी निर्णयों से किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले फसल नुकसान पर आर्थिक सुरक्षा मिलेगी। उर्वरक की किफायती और सतत उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी।