अल्मोड़ा बस हादसे में 20 लोगों के मौत की ख़बर है तो वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में बड़ा एक्शन लिया है सीएम ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए और मुआवजे राशि का भी ऐलान किया। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए और आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी SSP अल्मोड़ा समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद है बता दें कि हादसे का शिकार हुई बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर जा रही थी। बस को रामनगर जाना था। यूजर्स कम्पनी की बस है।बस 42 सीटर थी। बस में 35 से ज्यादा यात्री थे। हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए। कुछ लोग छिटक कर नीचे गिरे।
Next Post
Tungnath Temple Door Closed:तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट बंद, ढोल- दमाऊं की धुन से गूंजा धाम
Mon Nov 4 , 2024