प्रदेश सरकार में युवा कल्याण एवं खेल मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून स्थित राष्ट्रीय खेल सचिवालय में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी संबंधित विषयों पर विभागीय अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की । मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा और हमारा प्रयास है की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का भी शिलन्यास मोदी जी के करकमलों से हो। मंत्री ने कहा हमारी कैबिनेट द्वारा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट पारित किया गया था जिसको गवर्नर साहब के द्वारा कुछ आपत्तियों के साथ विधायी को लौटायी गई थी जिसके संबंध में प्रमुख सचिव विधायी से वार्ताकर एक्ट के संशोधन में हो रही देरी को जल्द से जल्द निराकरण कर विधायी को अध्यादेश के रूप में विभाग को भेजेने को कहा है और विभाग दिसम्बर माह में अध्यादेश को गवर्नर हाउस भेजा जाएगा और हमको उम्मीद है एक्ट में संशोधन कर जल्द अधिसूचाना के रूप में परिवर्तित होगा । मंत्री रेखा आर्या ने कहा बैठक में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भूमि हस्तांतरण संबंधी बिंदुओं पर भी अधिकारियों से जानकारी ली गई है जिसमे हमको जानकारी मिली है की हस्तांतरण की कार्रवाई पी.सी.सी.एफ स्तर पर है और बहुत जल्द भारत सरकार तक पहुंचेगी और हम भारत सरकार में इस विषय को प्रमुखता से रखेंगे ताकि उसकी सैद्धांतिक सहमति मिल जाए और उसका भी शिलन्यास प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों की करवाया जाएगा ।