Political War Of Words : इन दोनों दिग्गजों के बीच तेज हुई जुबानी जंग, चुनावी सरगर्मियों के बीच कर रहे वार पलटवार

Political War Of Words : उत्तराखंड में चुनाव नजदीक आते ही राज्य में जुबानी जंग तेज हो गई है…..दअरसल कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचारी, देशद्रोही और पापियो का एक पलेटफॉर्म है…..पांडेय के इस बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज करते हुए उनपर राजनीति का स्तर गिराने का आरोप लगाया है…….इनसबके बीच हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच भी जुबानी जंग जारी है दअरसल हरीश रावत ने बागियो को महापापी बताया है साथ ही कांग्रेस में आने के लिए माफी मांगने की शर्त रखी है…. जिसके जवाब में हरक सिंह रावत ने हरीश रावत पर पलटवार करते हुए कहा कि डेनिस शराब पिलाकर नौजवानों का भविष्य खराब करने वालों को माफी मांगनी चाहिए।

Political War Of Words :  चुनाव नजदीक आते ही तेज होती जुबानी जंग

Political War Of Words

उत्तराखंड में चुनाव नजदीक आते ही राज्य में नेताओँ के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है……दअरसल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच इन दिनों जुबानी जंग चल रही है दअरसल यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस में बागियों के आने की उम्मीद जग गई है

Political War Of Words : जिसपर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बागियो को महापापी बताते हुए उनसे कांग्रेस में आने के लिए माफी मांगने की शर्त रखी है…. जिसके जवाब में हरक सिंह रावत ने हरीश रावत पर पलटवार करते हुए कहा कि डेनिस शराब पिलाकर नौजवानों का भविष्य खराब करने वालों को माफी मांगनी चाहिए साथ ही कहा कि अब उनका चुनाव लड़ने का मन नहीं है

 

Political War Of Words : हरदा और हरक के बीच नहीं थम रहा बयान पर बवाल

Political War Of Words

हरदा और हरक के बीच जुबानी जंग के बाद कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के बयान पर बवाल छिड़ गया है दअरसल मंत्री यशपाल आर्य के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचारी, देशद्रोही और पापियो का एक पलेटफॉर्म है…..कांग्रेस का साथ देना देशद्रोह के समान है…..अरविंद पांडेय के इस बयान पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट ने आपत्ति दर्ज करते हुए उनपर राजनीति का स्तर गिराने का आरोप लगाया है…..

Political War Of Words : क्या रंग लाती माफी वाली शर्त ?

कुल मिलाकर चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग नई बात नहीं लेकिन भाषा की मर्यादा को भी बनाना जरूरी है…..देखना होगा हरदा की बागियों की घर वापसी के लिए माफी वाली शर्त क्या रंग लाती है…और राज्य में नेताओं की जुबानी जंग कबतक थमेगी ये भी देखना दिलचस्प होगा ।

ये भी पढ़ें – चुनाव करीब आते ही दलबदल की राजनीति हो रही तेज, यशपाल आर्य की घर वापसी से कांग्रेस में जश्न तो सदमे में भाजपा

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CM's meeting : मुख्यमंत्री आवास में आंगनवाड़ी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Fri Oct 15 , 2021
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it CM’s meeting : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास देहरादून में आंगनवाड़ी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की, प्रतिनिधिमंडल में संगठन की प्रदेश अध्यक्षा रेखा नेगी, महामंत्री सुमति थपलियाल और मीनाक्षी रावत ने […]
CM's meeting

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में