उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने मनोज रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है। केदारनाथ से विधायक रह चुके मनोज रावत वर्ष 2022 के चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा, कि पूरी कांग्रेस मजबूती से मनोज रावत को चुनाव लड़ाएगी ओर भारी बहुमत से, चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा, कि केदारनाथ में आपदा समेत राज्य में बेरोजगारी और कानून व्यवस्था के मुद्दों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।