Poor Health Services : उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य विभाग की दुदर्शा इस ओर तस्दीक दे रही है कि भले ही राज्य को विकास के पथ पर ले जाने के लिए कितने ही बड़े—बड़े वादे क्यों न हो लेकिन जब स्वास्थ्य स्ट्रचर ही प्रदेश का मजबूत नहीं होगा तो आखिर कैसे ये प्रदेश सदी का अगला दशक कहलाया।
Poor Health Services : पौड़ी में स्वास्थ्य की बदहाल स्थिति
पौड़ी से स्वास्थ्य व्यवस्था के नाम पर एक तस्वीर वायरल ने पूरे सस्टम को हिला कर रख दिया है। दरअसल सोशल मीडिया में इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक स्कूली बच्ची की टूटी हड्डी का इलाज गत्ता बांधकर किया गया है।
Poor Health Services : तस्वीर में साफ देखा जा रहा है कि कैसे बच्ची के हाथ में बंधी हुई सफेद पट्टी गले में है और हाथ एक गत्ते के अंदर है। बताया जा रहा है कि ये वायरल तस्वीर उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रिखणीखाल की है। ख़बरों के मुताबिक रिखणीखाल में न ही एक्सरे करने की व्यवस्था और न ही हड्डी रोग विशेषज्ञ भी अस्पताल मौजूद है जिसके चलते बच्ची के हाथ को गत्ते में पैक कर दिया है। उधर सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल होने के बाद लोग उत्तराखंड सरकार को जमकर खरी खोटी सुना रहे है।
ये भी पढ़ें – चारधाम यात्रा में बारिश डाल सकती है ख़लल, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट