खटीमा, ऊधम सिंह नगर से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबोधित कर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए 23 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। सीएम ने कहा जिस प्रकार लोगों में भाजपा के प्रति उत्साह और विश्वास बढ़ता जा रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि उत्तराखंड की विकासप्रिय जनता निकाय चुनावों में भी भाजपा को विजयी बनाएगी।