Pramod Krishan In Canada Govt : कल्कि पीठाधीश्वर और प्रियंका गांधी के राजनीतिक सलाहकार आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ यदि कोई बोलता है और उस संगठन को, कोई देश समर्थन करता है तो भारत को उसे देश से अपने संबंध विच्छेद कर लेने चाहिए, कनाडा की जो सरकार है उसके नीयत ठीक नहीं है|
खालिस्तान समर्थक संगठनों को सपोर्ट यदि कनाडा करेगा तो मुझे नहीं लगता कि भारत और कनाडा के बीच में जो संबंध है वह ठीक नही रहेंगे इसलिए भारत सरकार को कनाडा की सरकार को सख्त शब्दों में जवाब देना चाहिए, ताकि भारत विरोधी कोई भी गतिविधि कनाडा में ना चले, जहां तक सवाल है कनाडा की ताकत का कनाडा की धमकी का तो भारत आज इस स्थिति में है कि जो दुनिया के किसी भी देश की धमकी के सामने झुकने की या किसी भी गलत बात को मानने के लिए तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में फिर शुरू हुई मंत्रिमंडल विस्तार और दायित्व बटवारे की चर्चा,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिए संकेत