Presidential Election 2022 : सोमवार सुबह 10 बजे से देश के नए राष्ट्रपति के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। भारत के सभी सांसद और विभिन्न राज्यों के विधायक अपने—अपने प्रदेश में वोट डाल रहे है। तो वहीं उत्तराखंड में भी 70 विधायक अपने मत का प्रयोग करेंगे। उधर दिल्ली में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान कर दिया है। इसके साथ ही देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वोट किया।
Presidential Election 2022 : इस दिन आएगा रिजल्ट
21 जुलाई को भारत को अपना नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। आज देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा। उत्तराखंड में वोटिंग के लिए विधानसभा भवन देहरादून में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए है। प्रदेश में भाजपा के 47, कांग्रेस के 19 जबकि बसपा के दो और दो निर्दलीय विधायक है जो इस चुनाव के लिए मतदान करेंगे।
Presidential Election 2022 : इस दौरान मतदान स्थल पर मोबाइल फोन, कैमरा और वायरलैस सेट ले जाने पर बैन रहेगा। वहीं निर्वाचक सदस्य अपना परिचय पत्र दिखाने के बाद मतदान कक्ष में प्रवेश करेंगे और उसके फिर वोट डालने के बाद कक्ष से बाहर आएंगे। बता दें कि इस चुनाव में एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को मैदान में उतारा गया है जबकि विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा है। वहीं वोटों की गिनती 21 जुलाई को होनी है और नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह 25 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत ने बनाया रिकॉर्ड, 200 करोड़ टीका लगाने पर रचा इतिहास