प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले सियासी घमासान मच गया है। एक और जहां प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारी चल रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव जैन के घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है। ऐसे में विपक्षी दल इसे सरकार की सोची समझी साजिश बता रहा है। बता दें की देहरादून के चमन विहार में कांग्रेस नेता व प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर में ईडी ने छापा मारा। करीब 18 गाड़ियों में ईडी और सीआईएसएफ की टीम राजीव जैन के घर पहुंची। मंगलवार सुबह करीब चार बजे से राजीव जैन के घर पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान करोड़ों की जमीन के दस्तावेज और कुछ नकदी भी बरामद हुई है। राजीव जैन पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी रहे हैं। जानकारी के अनुसार राजीव जैन पर करोड़ों के धन शोधन का मामला भी बन सकता है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा कहा, “यह पहले से अपेक्षित था। चुनाव नजदीक आते ही ईडी और सीबीआई की सक्रियता बढ़ जाती है। हमें पहले से ही अंदेशा था कि सरकार विपक्षी नेताओं को टारगेट करेगी।”
Next Post
Congress Rajbhavan Gherav:18 दिसंबर को कांग्रेस करेगी राजभवन घेराव, विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार पर साधेगी निशाना
Tue Dec 17 , 2024