Route Divert On Pm Modi Visit : उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जहां भाजपा पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं प्रशासन की टेंशन बढ़ती हुई नज़र आ रही है। दरअसल 4 दिसंबर को पीएम मोदी की देहरादून के परेड़ ग्राउंड में विशाल रैली होनी है और उसी दिन उत्तराखंड में समूह ग के रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा भी होनी है। ऐसे में रैली में जुटने वाली भीड़ परिक्षार्थियों की राह में रोड़ा डालने का काम कर सकती है। इस बीच पुलिस ने परेशानियों को हल्का करने के लिए रूट प्लान तैयार किया है जो कहीं न कहीं प्रशासन की इस दोहरी चुनौतियों को कम करने में मददगार साबित हो सकता है।
Route Divert On Pm Modi Dehradun Visit : रैली और परीक्षा एक साथ
4 दिसंबर का दिन पीएम मोदी के साथ—साथ उत्तराखंड के युवाओं के लिए खास रहने वाला है। कोविड 19 के चलते पिछले एक साल से टल रही परीक्षा आगामी 4 दिसंबर को आयोजित होने जा रही है तो वहीं इस दिन पीएम के कार्यक्रम की डेट फाइनल होने से अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि चार दिसंबर को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 3 से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं सेम डेय पीएम मोदी की देहरादून के परेड ग्राउंड पर दोपहर 12 बजे के करीब रैली प्रस्तावित की गई है जिसके चलते परिक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में पहुंचने के लिए परेशानी झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा बंदोबस्त को देखते हुए रूट प्लान जारी किया है।
Route Divert On Pm Modi Visit : डायवर्ट प्लान हुआ जारी
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास जानिए एक नज़र में
विक्रमों को करना होगा ये रूट फोलो
2 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से होंगे वापस
3 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम धर्मपुर चौक से आराघर टी जंक्शन से वापस जाएंगे रिस्पना
5/8 नम्बर रूट (ISBT) के विक्रम वाहन रेलवे गेट से होंगे वापस
प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम प्रभात से वापस लौटाए जाएंगे
1 नम्बर रूट ( राजपुर रोड़ ) के विक्रम बहल चौक से होंगे यू-टर्न
Route Divert On Pm Modi Visit
सिटी बसों के लिए ये रूट
ISBT से राजपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर कैंट होते हुए दिलाराम चौक से राजपुर की ओर जाएंगी
प्रेमनगर से रायपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर कैंट होते हुए दिलाराम उसके बाद कैनाल रोड – आई.टी.पार्क – सहस्त्रधारा क्रासिंग से रायपुर की ओर जाएंगी।
रायपुर रोड से प्रेमनगर जाने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग – आई.टी.पार्क – कैनाल रोड – दिलाराम– न्यू कैंट रोड़ –बल्लूपुर चौक से प्रेमनगर जाएंगी
डोईवाला से देहरादून आने वाली सिटी बसें रिस्पना पुल, ISBT,सहारनपुर चौक – प्रिन्स चौक से वापस जाएंगी डोईवाला
जबकि रायपुर से गुल्लर घाटी जाने वाली सिटी बसें रायपुर,ISBT रिस्पना-गुल्लर घाटी की ओर जाएंगी