Safety Audit Of All Bridges : गुजरात के मोरबी में पुल हादसे की आंच उत्तराखंड तक आ पहुंची है। इस हादसे में जहां 130 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं मोरबी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार की भी आंखे खुलती हुई नजर आ रही है। सरकार ने प्रदेश में सभी पुलों का सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश दे दिए है।
Safety Audit Of All Bridges : तीन हप्ते के भीतर देनी होगी रिपोर्ट
उत्तराखंड में भी पुलों की हालत कुछ अधिक ठीक नहीं है। प्रदेश में कई ऐसे जर्जर पुल है जो कभी भी किसी बड़े हादसे को न्यौता दे सकते है। इन जर्जर पुलों की हालत मानसून सीजन में अधिक देखने को मिलती है जब ये पुल बारिश को झेल नहीं पाते तो कई पुल बिना बारिश के ही भयावह स्थिति को दर्शाते है।
Safety Audit Of All Bridges : ऐसे में बीते दिनों हुए मोरबी में पुल हादसे के बाद अब उत्तराखंड सरकार भी अलर्ट हो गई है। प्रदेश में सभी पुलों का सेफ्टी ऑडिट जारी करने के निर्देश प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने दे दिए है। तीन हप्ते के भीतर शासन को पुलों की जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए है और पुलों पर दुर्घटना होने पर अधिशासी अभियंता पर एक्शन होने की चेतावनी भी दी है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड की सियासत में बड़ा दाव बन रहा माणा गांव, पीएम के दौरे के बाद अब पदयात्रा