Sawan 2023 मानसून के बीच आज से देशभर में सावन के पावन मास का प्रारंभ हो गया है जिसके साथ पूरे देश में हर्ष और उल्लास का माहौल है। इस बार की रोमांचक बात यह है कि इस वर्ष दो सावन मास हैं जिसकी वजह से देवनगरी हरिद्वार में आज से शुरू हो रहे कांवड़ मेले में हर साल के मुकाबले पहले से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की आशंका जताई जा रही है।
इस बात को लेकर आचार्य नत्थी प्रसाद चमोली का कहना है सावन मास शंकर भगवान का परम महीना है और देहरादून के तुनवाला के प्राचीन शिव मंदिर में जो भक्त सावन मास में पूजा अर्चना करता है शंकर भगवान उसकी मुराद अवश्य पूरी करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सावन मास देशभर में पूर्णमासी से मनाया जाता है लेकिन देवभूमि उत्तराखंड में यह पर्व संक्रांति से मनाया जाता है जो कि 17 जुलाई से प्रारंभ होगा और सावन मास के साथ इस बार मनमास का आगमन भी हो गया है जिसमें इस महीने पांच सोमवार आयेंगे।