School Crossing The Drain: सहसपुर विधानसभा प्रदेश की सबसे महत्त्वपूर्ण विधानसभा मानी जाती है पिछले बीस साल से इस विधानसभा में भाजपा के विधायक रहा है बीस साल से सुद्धोवाला गांव निवासी राजकुमार और सहदेव पुंडीर विधायक है लेकिन आज भी विधायक के गांव के हालात दयनीय है .
School Crossing The Drain : 100 से अधिक परिवार बिना रास्ते के और बिना पुल के रह रहे
सुद्धोवाला गांव में 20 सालो से एक पुलिया की आवश्यकता है गांव के 100 से अधिक परिवार बिना रास्ते के और पुल के बिना अपना जीवन गुजार रहे हैं बरसात के दिनो मे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं ड्यूटी वाले ड्यूटी नहीं जा पाते कोई इमरजेंसी हो जाए या किसी गर्भवती महिला को प्रसव के लिए हॉस्पिटल ले जाना हो तो बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कह सकते है जिस गांव का व्यक्ति ही बीस सालों से विधायक है
वह गांव भगवान भरोसे है गांव के लोग विधायक के पास अपनी समस्या लेकर हर बार जा रहे हैं हर बार जनता को यह सुनने को मिलता है कि बजट नहीं है तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि ग्रामीणों के सामने कितनी बड़ी परेशानी है लेकिन हल कही नजर नही आ रहा है ऐसे में ग्रामीण जाए तो जाए कहां।