Scientist Inspection Joshimath Land : चमोली के जोशीमठ में लगातार हो रहे हो भू धंसाव के बीच वैज्ञानिकों की टीम प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान वैज्ञानिक की टीम पर्यावरण और परिस्थिति की जांच करने के साथ ही जोशीमठ में पानी की गुणवत्ता की भी जांच करेगी।
Scientist Inspection Joshimath Land : पानी गुणवत्ता की जांच
भू धंसाव के चलते जोशीमठ शहर इन दिनों खतरे की चपेट में है। शहर पर मंडराया खतरा देहरादून एडमिनिस्ट्रेशन से लेकर केंद्र तक जा पहुंचा है। ऐसे में पर्यावरण एवं जलवायु वैज्ञानिकों की टीम ने जोश में प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।
Scientist Inspection Joshimath Land : वैज्ञानिक डॉ जे सी कुनियाल का कहना है कि जिन घरों में दरारें आई है उनकी स्थिति अच्छी नहीं है ऐसे में भूमि के और धंसने की संभावना और उसकी मूल स्थिति को लेकर गहनता से जांच की जा रही है। इतना ही नहीं 4 से 5 टीमें वैज्ञानिकों की अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रही है।