. देवभूमि उत्तराखंड में जनसांख्यिकीय बदलाव का मुद्दा हाल में बड़ी तेजी से उछला है। वहीं लक्सर से बसपा विधायक शहजाद अली ने विवादास्पद बयान देते हुए पत्रकारों से पूछा कि रोहिंग्या क्या होता है क्या आपने कहीं रोहिंग्या को देखा है मैंने तो नहीं देखा यदि आपने रोहिंग्या को देखा है तो आप मुझे भी दिखाएं आगे उन्होंने कहा कि लव जिहाद और लैंड जिहाद यह सभी मुख्यमंत्री और भाजपा के दिमाग का षड्यंत्र मात्र है बता दे की राजधानी देहरादून से लेकर हरिद्वार सुदूर सीमावर्ती जिले पिथौरागढ़ तक जनसांख्यिकीय अनुपात में भारी बदलाव देखने को मिला है। इससे कई किस्म के प्रश्न-प्रतिप्रश्न भी पैदा हुए हैं। जिससे सियासी हलकों मेें भी इसे लेकर खासी हलचल है।
Next Post
Uttarakhand Agitation Bandh Riots Law:सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना पड़ेगा महंगा, दंगाइयों पर कसेगा शिकंजा
Sat Sep 21 , 2024