Shrikant Tyagi Hiding In Uttarakhand : नोएडा में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा एक महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है। पुलिस ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए धरपकड़ तेज कर दी है। इतना ही नहीं ख़बरें है कि नोएडा पुलिस की टीम को आरोपी श्रीकांत त्यागी की लोकेशन हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्र में भी मिली है।
Shrikant Tyagi Hiding In Uttarakhand : वीडियो वायरल के बाद हरकत में पुलिस
जहां एक तरफ नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता, धक्कामुक्की और गाली गलौज करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी के घर पर अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई जारी है। तो वहीं अब सूत्रों के हवाले से आरोपी की अंतिम लोकेशन ऋषिकेश और हरिद्वार में ट्रैस हुई है। उधर फरार भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए सांसद महेश शर्मा ने यूपी पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने 8 टीमें गठित कर अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दे रही है।
आरोपी का उत्तराखंड में है बड़ा कारोबार
Shrikant Tyagi Hiding In Uttarakhand : जानकारी के मुताबिक नेता श्रीकांत त्यागी का उत्तराखंड में भी बड़ा कारोबार है। प्रदेश में आरोपी के आधा दर्जन से अधिक फ्लैट है। इतना ही नहीं श्रीकांत ने ऋषिकेश और हरिद्वार में जमीन भी खरीद रखी है और कहा ये भी जा रहा है कि हाल ही में त्यागी ने CNG पाइप बिछाने का बड़ा ठेका हासिल किया था। उत्तराखंड में आरोपी के पास और भी ठेके-पट्टे के काम है।
ये भी पढ़ें : UKSSSC पेपर लीक मामले में कहां तक जुड़े है नकल के तार, उत्तरकाशी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा