मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग दौरे पर रहे जहां सूबे के सीएम धामी का अलग ही अंदाज़ लोगों को देखने को मिला। सीएम धामी ने न सिर्फ बाइक से रुद्रप्रयाग की सड़कों की सैर की बल्कि ढोल दामऊ की थाप पर धामी जमकर थिरके। बता दें की सीएम ने अगस्त्यमुनि से स्यालसौड़ तक बाईक रैली में हिस्सा लिया और खुद बाइक चलाकर क्षेत्र का भ्रमण किया। सीएम ने अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में जमकर ढोल बजाया और लोगों के साथ नृत्य भी किया।