Sidhu Moosewala Murder Case : पंजाब के पॉपुलर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पंजाब पुलिस ने देहरादून में दबिश के दौरान 6 लोगों को शिमला बाईपास नया गांव चौकी में घेराबंदी कर हिरासत में लिया है। पंजाब पुलिस के साथ इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस और एसटीएफ भी शामिल रही।
Sidhu Moosewala Murder Case : संदिग्धों को STF ने दबोचा
जानकारी के अनुसार के मुताबिक हेमकुंड साहिब यात्रा से करीब 3 से 5 लोग वापस पंजाब की तरफ जा रहे थे कि तभी वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस दौरान इलाके में पंजाब एसटीएफ, उत्तराखंड एसटीएफ और पटेलनगर नया गांव चौकी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर एक वाहन को रोका जिसमें 3 से 5 लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में से वह युवक भी हिरासत में लिया गया है जिसके द्वारा सिद्धू हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को गाड़ी और पनाह देने जैसे मामले में मदद दी गई थ। वहीं पुलिस और कोई अधिकारी इस पूरे मामले में बयान नहीं दे रहा है।
ये भी पढ़ें : कौन है सिद्धू मूसेवाला जिसकी सरेआम कर दी गई गोली मारकर हत्या, ऐसे की थी सफर की शुरूआत