Tehri Car Accident:टिहरी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, तीन शिक्षकों की मौत

 

उत्तराखंड में फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है, यह हादसा टिहरी में हुआ है, जहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी, इस हादसे में तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है, फिलहाल, रेस्क्यू अभियान जारी है।जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चंबा-कोटी कॉलोनी रोड पर जाख के पास एक हुआ है, जहां एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 2 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं, बताया जा रहा है कि ये लोग ऋषिकेश से आ रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।बताया जा रहा है कि तीनों शिक्षक थे। जो हादसे का शिकार हुए हैं। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है, जहां रेस्क्यू अभियान चल रहा है, यह कार खाई से लुढ़कते हुए नदी में जा गिरी, हादसे के बाद कार चकनाचूर हो गई।जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय की जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब चार बजे चम्बा की ओर जा रही ऑल्टो कार संख्या यूके 07-एफजी-2356 बागबाटा के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई।हादसे की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के बचाव दल मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा को भी मौके पर बुलाया गया था। बताया गया कि दुर्घटना में कार सवार 1 महिला और 2 पुरुषों की मौत हो गई। रेस्क्यू टीमों ने मृतकों के शवों को खाई से निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया।

 

मृतकों की पहचान विजय प्रकाश जगूडी (37) पुत्र सुरेन्द्र दत्त जगूडी निवासी गुमानीवाला, सोनू (37) पुत्र हरी राम निवासी मदनपुर, हसनपुर हरिद्वार (वाहन स्वामी/चालक) दोनों अध्यापक राइका सेमन्डीधार तहसील घनसाली और मोनीता पत्नी सोनू निवासी मदनपुर हरिद्वार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह सभी ऋषिकेश-हरिद्वार से ड्यूटी के लिए विद्यालय जा रहे थे।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cm Dhami On Food Poisoning:कुट्टू का आटा खाने से 200 से अधिक लोग बीमार, सीएम धामी ने जाना मरीजों का हाल

Mon Mar 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it   राजधानी देहरादून से बड़ी संख्या में फूट प्वाइजनिंग के मामले सामने आए हैं, जिसके चलते लोगों को जिला अस्पताल कोरोनेशन व दून मेडिकल कॉलेज पहुंचना पड़ा। मरीजों का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में